सरस्वती आरती इन हिंदी lyrics
।।आरती श्री सरस्वती जी की ।।
आरती कीजे सरस्वती जी की,
जननि विद्या बुद्धि भक्ति की । टेक।
जाकी कृपा कुमति मिट जाए,
सुमिरन करत सुमति गति आये,
शुक सनकादिक जासु गुण गाये,
वाणि रूप अनादि शक्ति की ।। आरती ।।
नाम जपत भ्रम छुटें हिय के,
दिव्य दृष्टि शिशु खुलें हिय के
मिलहि दर्श पावन सिय पिय के,
उड़ाई सुरभि युग-युग कीर्ति की ।। आरती।।
रचित जासु बल वेद पुराणा,
तालु छन्द स्वर मिश्रित गाना,
जेते ग्रन्थ रचित जगनाना।
जो आधार कवि यति सति की ।।
आरती।।
सरस्वती की वीणा वाणी कला जननि की