ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेके आजा

Spread the love

ओ जंगल के राजा – भजन संग्रह

ओ जंगल के राजा

O jangal ke raja

ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेके आजा।

मैंने आस की ज्योति जगाई, मेरे नयनों में मां है समायी ॥

मेरे सपने सच तूबना जा, मेरी मैया को लेके आजा-आजा।

ओ जंगल के राजा…

हर पल मां के संग विराजो धन्य तुम्हारी भक्ति है।

शक्ति का तुम बोझ उठाये गजब तुम्हारी शक्ति है।।

तेरे सुन्दर नयन कटीले ओ रंग के पीले-पीले।

मेरी मां को मुझसे मिला जा मिला जा ॥

ओ जंगल के राजा…

पवनरूपी मां के प्यारे, चाल पवन की आ जाओ।

देवों की आंखों के तारे आओ धर्म कमा जाओ ।

आ गहनों से तुम्हें सजाऊं पांवों में घुंघरू प्रहनाऊ ।।

मैं बजाऊं ढोल और बाजा-बाजा ॥

ओ जंगल के राजा…

पाके सम्मुख भोली मां को दिल की बातें कर लूं मै ॥

प्यास बुझा लूं जन्मों की और खाली झोली भर लूं मैं ।।

मां के चरणों की धूल लगा लूं मैं सोया नसीब जगा लू ॥

मेरे दुःखों को तू मिटा जा-मिटा जा ॥

ओ जंगल के राजा…

मां कहेगी बेटा मुझको मैं मां कहके बुलाऊंगा।

ममता रूपी वरदानी से वर मुक्ति का पाऊंगा ॥

सारी दुनिया से जो न्यारी छवि सुन्दर अटल प्यारी।

उस मां का दर्श दिखा जा दिखा जा ॥

ओ जंगल के राजा…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *