तेरी मर्जी का मैं हूँ गुलाम
तेरी मर्जी का मैं हूँ गुलाम,
मेरे अलबेले राम ।
अलबेले राम मेरे अलबेले राम, तेरी मर्जी…….
जो भी कराले हूँ मैं तुम पर न्यौछावर,
दौलत मेरी तेरा नाम,
मेरे अलबेले राम…. ।।१।।
थक भी गया हूँ इस लम्बे सफर में,
मेरा जीना हुआ है हराम,
मेरे अलबेले राम…. ।।२।।
तेरी रजा में कँटीली हैं राहें अब दे दो सजा या इनाम,
मेरे अलबेले राम…… ।।३।।
यह भी पढ़े: मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो