सब काम कर रहे हैं, श्रीराम जी हमारे
श्रीराम जी हमारे, सब काम कर रहे हैं, हर राम के सहारे, विश्राम कर रहे हैं ।
श्रीराम जी हमारे……
ये राम की कृपा है, कलियुग से कठिन युग में, निश्चिन्त होकर हरि का, गुणगान कर रहे हैं ।
हम राम के सहारे…… ।।१।।
ये राम की है महिमा, शंकर से सिद्ध योगी, पीकर के विष हलाहल, विश्राम कर रहे हैं ।
हम राम के सहारे…… ।।२।।
भक्तों की साधना की, खेती हरी भरी है, करके कृपा की वर्षा, घनश्याम कर रहे हैं ।
हम राम के सहारे…… ।।३।।
जो हो चुका, जो होगा, जो हो रहा है जग में, विश्वास भक्त का है, सब राम कर रहे हैं।
हम राम के सहारे…… ।।४।।
यह भी पढ़े: भाव का भूखा हूँ मैं भाव ही एक सार है लिरिक्स भजन
BOOK: Navagraha Shanti Puja