मुरली बजाके मोहना क्यों कर लिया किनारा
मुरली बजाके मोहना, क्यों कर लिया किनारा । अपनों से हाय कैसा, व्यवहार है तुम्हारा ।।
मुरली बजाके मोहना…….
ढूंढा गली गली में, खोजा डगर डगर में, मन में यही लगन है, दर्शन मिले दुबारा ।
मुरली बजाके मोहना……. ।।१।।
मधुवन तुम्हीं बताओ, मोहन कहाँ गए हैं ? कैसे झुलस गया है, कोमल बदन तुम्हारा ।
मुरली बजाके मोहना…… ।।२।।
यमुना तुम्हीं बताओ, छलिया कहाँ गया है ? तुम भी छली गयी हो, कहती है नील धारा ।
मुरली बजाके मोहना….. ।।३।।
दुनियाँ कहे दीवाना, पागल कहे जमाना, पर तुमको भूल जाना, हमको नहीं गवारा ।
मुरली बजाके मोहना….. ।।४।।
राधा तुम्हीं बताओ, तेरा श्याम कहाँ छिपा है ? तुम भी द्रवित हुई हो, कहती है अश्रु धारा ।
मुरली बजाके मोहना…… ।।५।।
भक्तो तुम्हीं बताओ, भगवन कहाँ गए हैं ? अपना ही दिल टटोलो, हर दिल में वो बसा है।
मुरली बजाके मोहना…… ।।६।।
यह भी पढ़े: मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है लिरिक्स भजन