मेरा गोपाल गिरधारी जमाने से निराला लिरिक्स हिन्दी भजन-
Mera Gopal Girdhari Lyrics
।। मेरा गोपाल गिरधारी।।
मेरा गोपाल गिरधारी जमाने से निराला है,
ना गोरा है ना काला है, वो मोहन मुरलीवाला है।
मेरा गोपाल गिरधारी जमाने से निराला है ।।
कभी सपनों में आ जाना,
कभी रूहगोश हो जाना, कभी रूहगोश हो जाना ।
ये तरसाने का मोहन ने निराला ढंग निकाला है ॥
मेरा गोपाल गिरधारी…॥१॥
कभी वो रूठ जाता है,
कभी वो मुस्कुराता है, कभी वो मुस्कुराता है।
इसी दर्शन की खातिर तो बड़े नाजो से पाला है ।।
मेरा गोपाल गिरधारी…॥२॥
मजे से दिल में आ बैठो,
मेरे नैनों में बस जाओ, मेरे नैनों में बस जाओ ।
अरे गोपाल मन्दिर ये तुम्हारा देखाभाला है ।
मेरा गोपाल गिरधारी…॥३॥
कहीं ओखल में बंध जाना,
कहीं ग्वालों के संग आना, कहीं ग्वालों के संग आना ।
तुम्हारी बाल-लीला ने अजब धोखे में डाला है ।
मेरा गोपाल गिरधारी…।॥४॥