कृष्ण कथा कृष्ण जी गारुड़ी है

Spread the love

कृष्ण कथा कृष्ण जी गारुड़ी है
                     कृष्ण कथा कृष्ण जी गारुड़ी

 

                                 कृष्ण कथा

एक बार की बात है राधा रानी को एक सर्प ने काट लिया। राधा जी की सभी सखियाँ दौड़ी-दौड़ी माँ के पास आई और कहती है अपनी बेटी को देखो एक काले सर्प ने इसे डस लिया है और राधा के सिर से दोहनी गिर गई और वो बेहोश हो गई। अब इसके विष को उतरने के लिए किसी गुणी को बुलाना पड़ेगा। माँ डर गई और रोते रोते राधा जी को अपने ह्रदय से लगा लिया।

 

एक सखी कहने लगी यदि राधा जी को ठीक करना है तो कृष्ण जी को बुला लाओ। अगर कृष्ण जी आ जायेंगे तो राधा जी तुरंत ही जीवित हो जाएँगी। क्योंकि कृष्ण जी गारुड़ी हैं। तीनो लोकों में उनसे श्रेष्ठ कोई नही है। सूरदास जी बता रहे हैं की राधा रानी को ठीक करने के लिए आज कृष्ण जी को बुलाया जा रहा है।

 

अब राधा रानी की सखियाँ कृष्ण जी की मैया यशोदा के पास आई है और कहती हैं- तुम्हारा कृष्ण सांप के विष को मन्त्रों से उतारने वाले गारुड़ी हैं; आप अपने पुत्र को हमारे साथ भेज दो। राधा रानी को काले सांप ने डस लिया है।

ये सब सुनकर माँ मुस्कराने लगी कि अभी थोड़ी देर पहले तो राधा मेरे घर आई थी। राधा रानी की मूर्च्छा के मूल कारण को समझकर माँ यशोदा चुप हो गई, और सखियों को अपने हँसने का कारण नही बताया।

 

माँ ने कृष्ण जी को पुकारा और माँ कहती है राधा के यहाँ कीरति नाम की ग्वालिन तुम्हे बुलाने आई थी, तुम वहाँ चले जाओ। राधा को काले सांप ने डस लिया है और तुम कब से गारुणी बन गए लाला? जल्दी जाओ और उसका विष झाड़ आओ।

 

माँ ने मन ही मन मुस्कराकर कहा, कृष्ण! सुना है तुम कुछ ऐसा जंत्र-मन्त्र जानते हो कि काले सांप का विष उतार जाता है।

 

भगवान कृष्ण जी गारुणी बनकर वहाँ आये। जब वृषभानु सुता- राधा ने सुना तो मन में प्रसन्न हुई कि कृष्ण आज मेरे द्वार पर आये हैं और अपने आप को राधा जी धन्य समझने लगती है। प्रेमवश में वह एकदम मुरझा गई और राधा जी की आँखों से प्रेम के आँसू गिरने लगे।

 

राधा को इस प्रकार देखकर माँ और भी व्याकुल हो गई। वे समझने लगी की राधा के एक-एक अंग में विष का गहरा प्रभाव हो गया है। माँ रोती-रोती व्याकुल होकर इधर-उधर फिर रही है। वे अपनी पुत्री को बार बार गले से लगाती है और राधा की दशा देखकर पानी-पानी हो रही है। कृष्ण के आने की खबर पाकर माँ दौड़कर आई कृष्ण जी के पैरों को पकड़कर के कहने लगी- हे मोहन! मेरी लाड़ली बेटी राधा बहुत ही व्याकुल है। कृपा करके इसे ठीक कर दो। माँ चाहे जो समझे लेकिन, प्रेम पूर्ण ह्रदय के प्रेम भावों को तो राधा और कृष्ण दोनों ही पूरी तरह से समझ रहे हैं।

 

तब कृष्ण ने कुछ झाड़ फूंक करने शुरू कर दिया और राधा जी को स्पर्श किया। जैसे ही उन्होंने राधा जी को स्पर्श किया तो एकदम से किशोरी जी, श्री राधा रानी ने आँखे खोल दी।

 

श्री कृष्ण जी वास्तव में बहुत बड़े गारुणी हैं। शरीर का विष तो उन्होंने झाड़ दिया लेकिन मन और सिर पर प्रेम का जादू कर दिया। अब राधा जी ने होश में आकर अपने नेत्र खोले और आगे कृष्ण जी को खड़े देखा तो बस एकटक निहारती रही। फिर लाज से एकदम खड़ी हुई और अपने अंग वस्त्रों को सँभालने लगी। फिर राधा जी अपनी माँ से पूछती हैं कि आज क्या है? सब लोग इकट्ठे क्यों हैं?

माँ ने कहा- राधा तुम्हे सांप ने डस लिया था और तुम्हे अपने तन-मन की सुधि नही रह गई थी। माता राधा को बताने लगी कि कृष्ण ने मन्त्रों के द्वारा तुम्हारा उपचार किया है। राधा की माँ बार-बार कुंवर कन्हाई की बड़ाई कर रही है। माँ ने कृष्ण जी के मुख को चूमा, गले से लगाया और फिर अपने घर भेज दिया।

वह कहती हैं की माँ यशोदा की कोख धन्य-धन्य है जिससे कृष्ण जैसे सुपुत्र का अवतार हुआ है। इसने तो तुरंत ही ऐसा उपाय कर दिया की मेरी मरी हुई बेटी को जिन्दा कर दिया। माता मन ही मन सोचती है कि राधा-कृष्ण की यह जोड़ी तो मानो भगवान् ने सोच-समझकर बनाई है।

 

ब्रज के घर-घर में यह चर्चा चल पड़ी की कृष्ण जी बहुत बड़े गारुड़ी हैं। भगवान ने इस तरह से बहुत सी सुंदर प्रेम लीलाएँ व्रज में की हैं। राधे राधे

 

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *