Krishna Bhajan Lyrics in hindi : तुम ढूँढो मुझे गोपाल कृष्ण भजन लिरिक्स हिन्दी

Spread the love

Krishna Bhajan Lyrics in hindi

जय श्री श्याम।।

Krishna Bhajan Lyrics in hindi : तुम ढूँढो मुझे गोपाल कृष्ण भजन लिरिक्स हिन्दी

तुम ढूँढो मुझे गोपाल…
तुम ढूँढो मुझे गोपाल, मैं खोई गइया तेरी -२ 
 
सुध लो मेरी गोपाल, मैं खोई गइया तेरी -२
 
पाँच विकार से हाँकी जाए, पाँच तत्व की ये ढेरी । 
 
बरबस भटकी दूर कहीं मैं, चैन न पाऊ अब के ही ॥
 
ये कैसा माया जाल, मैं उलझी गइया तेरी ।
 
सुध लो मोरी गोपाल, मैं उलझी गइया तेरी ।।
 
तुम ढूँढो मुझे गोपाल..
 
जमना तट ना नन्दन वट ना, गोपी ग्वाल कोई दिखे । 
 
कुसुम लता ना तेरी छटा ना, पाख पखेरु कोई नी के ॥
 
अब साँझ ढले घनश्याम, मैं व्याकुल गइया तेरी ।
 
सुध लो मेरी गोपाल, मैं व्याकुल गइया तेरी ।
 
तुम ढूँढो मुझे गोपाल..
 
कित पाऊ तरूवर की छाँव, जित साजे कृष्ण कन्हैया ।
 
मन का ताप श्राप भटकन का, तुम्हीं हरो हे रास रचइया॥ 
 
अब रूप निहारू बाट प्रभु जी, मैं गइया तेरी ।
 
सुध लो मेरी गोपाल, मैं खोई गइया तेरी ।।
 
तुम ढूँढो मुझे गोपाल……..।॥३॥
 
बंसी के स्वरनाद से टेरो, मधुर तान से मुझे पुकारो। 
 
राधा-कृष्ण गोविन्द हरिहर, मुरली मनोहर नाम तिहारो॥
 
मुझे उबारो हे गोपाल, मैं खोई गइया तेरी ॥
 
तुम ढूँढो मुझे गोपाल……..।॥४॥

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *