Krishna bhajan Lyrics
कृष्णा भजन लिरिक्स हिन्दी कान्हा तेरा भरोसा
।।जय श्री श्याम।।
कान्हा तेरा भरोसा, कान्हा तेरा सहारा,
आ जाओ मेरे मोहन, भक्तों ने अब पुकारा ।
कान्हा तेरा भरोसा, कान्हा तेरा सहारा ।।
गीता सुना के तुमने, अर्जुन को भी था तारा,
आए थे दौड़े पल में, गज ने था जब पुकारा ।
विनती ‘यश’ की सुन लो, सेवक हूँ मैं तुम्हारा ।।
कान्हा तेरा भरोसा……….॥१॥
भादो के मास में ही, अष्टम् के दिन तू आया,
मथुरा में जन्म लेकर, गोकुल में तू है आया ।
अजब है तेरी लीला, अजब है तेरी ये माया ॥
कान्हा तेरा भरोसा………॥२॥
ये बाल रूप तेरा, भोले के मन को भाया,
दर्शन करने बाबा, गोकुल में देखो आया ।
मैया झलक दिखादे, द्वारे पे जोगी आया ॥
कान्हा तेरा भरोसा……..॥३॥
॥ श्री श्याम प्रभु के चरणों में ‘लेखक’ की भेंट ॥