कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं बाद में अमृत पिलाने से क्या फायदा लिरिक्स

Spread the love

कभी प्यासे को पानी

कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं बाद में अमृत पिलाने से क्या फायदा लिरिक्स

कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं,

बाद में अमृत पिलाने से क्या फायदा ?

कभी गिरते हुए को उठाया नहीं,

बाद में आंसू बहाने से क्या फायदा ?

कभी प्यासे को..

मैं मन्दिर गया,पूजा-आरती की,

पूजा करते हुए से ख्याल आ गया।

कभी माँ-बाप की  सेवा कीनी नहीं,

फिर पूजा करने से क्या फायदा ?

कभी प्यासे को..

मैं तो सत्संग गया, गुरुवाणी सुनी,

गुरुवाणी को सुनकर ख्याल आ गया।

जन्म मानव को लेके दया न करी,

फिर मानव ‘कहलाने से क्या फायदा ?

कभी प्यासे को…

मैंने दान किया, मैंने जप-तप किया,

दान करते हुए ये ख्याल आ गया।

कभी भूखे को भोजन खिलाया नहीं,

दान लाखों का करने से क्या फायदा ?

कभी प्यासे को..

गंगा नहाने हरिद्वार काशी गया,

गंगा नहाते हुए यह ख्याल आ गया,

तन को धोया मगर मन को धोया नही ।। ?

फिर गगा नहाने से क्या फायदा गया,  

कभी प्यासे को

मैंने वेद पढ़े, मैंने शास्त्र पढ़े,

शास्त्र पढ़ते हुए ये ख्याल आ गया।

मैंने ज्ञान किसी को बाँटा नहीं,

फिर ज्ञानी कहलाने से क्या फायदा ?

कभी प्यासे करे..

मां-पिता के ही चरनों में चारों धाम है,

आजा-आजा ये ही मुक्ति का धाम है।

पिता-माता की सेवा कीनी नहीं,

फिर तीर्थों में जाने से क्या फायदा ?

कभी प्यासे करे..

Kaal Sarp Dosh Shanti Puja ( कालसर्प दोष पूजा )

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *