Hanuman Bhajan Lyrics In Hindi | हनुमान भजन लिरिक्स हिंदी लाल लंगोटो हाथ में सोटो

Spread the love

             हनुमान भजन  लाल लंगोटो हाथ में सोटो 

Hanuman Bhajan Lyrics In Hindi | हनुमान भजन लिरिक्स हिंदी लाल लंगोटो हाथ में सोटो

 य बजरंगबली

लाल लंगोटो, हाथ में सोटो, 

सालासर तेरो धाम, मैं वारी जाऊँ बालाजी। 

मैं वारी जाऊँ बालाजी, बलिहारी जाऊँ बालाजी, 

सालासर तेरो धाम, मैं वारी जाऊँ बालाजी ॥

 

आए हैं तेरे दर पे बाबा, कष्ट मिटा दो अब तो बाबा, 

आए हैं तेरे दर पे बाबा, कष्ट मिटा दो अब तो बाबा । 

सच्चा है, तेरा दरबार, मैं वारी जाऊँ बालाजी ॥१॥

 

दर पे तेरे जो भी आया, खाली नहीं तूने लौटाया, 

दर पे तेरे जो भी आया, खाली नहीं तूने लौटाया । ‘

सेवक’ का भी कर दो बेड़ा पार,मैं.वारी जाऊँ बालाजी ॥ २॥

 

सच्चे मन से जो भी आया, मन चाहा फल उसने पाया, 

सच्चे मन से जो भी आया, मन चाहा फल उसने पाया । 

मेरा भी करो उद्धार, मैं वारी जाऊँ बालाजी ॥ ३॥

 

लाल लंगोटो, हाथ में सोटो,

सालासर तेरो धाम, मैं वारी जाऊँ बालाजी । 

मैं वारी जाऊँ बालाजी, बलिहारी जाऊँ बालाजी, 

सालासर तेरो धाम, मैं वारी जाऊँ बालाजी ॥

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *