दुर्गा भजन लिरिक्स
!! जय माता दी !!
तर्ज : दिल के अरमां……
मैया हम तो दर तुम्हारे आ गये ।
दर से तेरे माँ, है सब कुछ पा गए ।
नैनों से तेरे बरसता नूर है,
दिल में माँ तेरे दया भरपूर है।
हम भी मैया शरण तुम्हारी, आ गए ।।
दर से तेरे माँ…..॥१॥
ये जहाँ, तेरे चरण की धूल है,
सब सुखों की माँ ही मेरी मूल है ।
चरणों में तेरे हैं मैया, आ गए ।
दर से तेरे माँ….॥२॥
भक्तों की माँ, लाज रखती है सदा,
करूणामयी है माँ मेरी, सबको पता है ।
करूणा तेरी आज पाने, आ गए ।
दर से तेरे माँ…..॥३॥
मैया हम तो दर तुम्हारे आ गये ।
दर से तेरे माँ, है सब कुछ पा गए ।