Durga Bhajan Lyrics | दुर्गा भजन लिरिक्स मैया हम तो दर तुम्हारे आ गये

Spread the love

   दुर्गा भजन लिरिक्स

Durga Bhajan Lyrics | दुर्गा भजन लिरिक्स मैया हम तो दर तुम्हारे आ गये

 !! जय माता दी !!

  तर्ज : दिल के अरमां……

मैया हम तो दर तुम्हारे आ गये । 

दर से तेरे माँ, है सब कुछ पा गए ।

 

नैनों से तेरे बरसता नूर है, 

दिल में माँ तेरे दया भरपूर है। 

हम भी मैया शरण तुम्हारी, आ गए ।। 

दर से तेरे माँ…..॥१॥

 

ये जहाँ, तेरे चरण की धूल है, 

सब सुखों की माँ ही मेरी मूल है । 

चरणों में तेरे हैं मैया, आ गए ।

दर से तेरे माँ….॥२॥

 

भक्तों की माँ, लाज रखती है सदा,

करूणामयी है माँ मेरी, सबको पता है ।

करूणा तेरी आज पाने, आ गए ।

दर से तेरे माँ…..॥३॥

 

मैया हम तो दर तुम्हारे आ गये । 

दर से तेरे माँ, है सब कुछ पा गए ।

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *