Shiv Bhajan Lyrics Hindi
महाकाल हैं शम्भू भोले गंगा धारी-गंगा
तर्ज : लाल-लाल चुनरी सितारों वाली..
महाकाल हैं शम्भू भोले गंगा धारी-गंगा धारी
दर्शन दे दो हमको भोले, हे त्रिपुरारी, हो SSSS….
दर्शन दे दो …….. २, महाकाल, महाकाल हैं……
हाथ डमरू तुम्हारे है भोलेनाथ जी,.२
शीश चंदा विराजे, तुम्हारे नाथ जी ।
शोभा तेरी, भोले बाबा, जग से न्यारी-२
दर्शन दे दो हमको भोले, हे त्रिपुरारी, हो ऽऽऽऽ…
गल सर्पों की माला, तुम्हारे नाथ जी… २
बम-बम, बम-बम सब कहते हैं, भोले नाथ जी ।
शंकर नाम है पावन, भक्तों के हितकारी-२
दर्शन दे दो हमको भोले, हे त्रिपुरारी, हो ऽऽऽऽ…
मृगछाला हैं पहनें, हैं पहने नाथ जी…२
भस्म अंग पे लगाई, लगाई नाथ जी ।
भोले बाबा, तुमने सारी, दुनिया तारी-२
दर्शन दे दो हमको भोले, हे त्रिपुरारी, हो SSSS…
माता गौरा हैं संग में, तुम्हारे नाथ जी… २
गणपत कार्तिक विराजें, तुम्हारे साथ जी ।
भोले बाबा, नन्दी की करते हैं सवारी-२
दर्शन दे दो हमको भोले, हे त्रिपुरारी, हो SSSS...
॥ भोले बाबा के चरणों में ‘सेवक’ की भेंट ।।