मिलता है सच्चा सुख केवल हनुमान भजन
जय बजरंगबली
मिलता है सच्चा सुख केवल,
हनुमान तुम्हारे चरणों में।
हनुमान तुम्हारे चरणों में,
बालाजी तुम्हारे चरणों में ।।
मिलता है……………..।।१।।
ये जीवन तो एक छाया है,
तेरे साथ ना तेरी काया है,-२
बस वो ही बचा इस माया से,
जो श्री चरणों में आया है।
जो श्री चरणों में आया है –
जो श्री चरणों में आया है ।।
मिलता है सच्चा सुख …….॥ १ ॥
जग झूठा, झूठे रिश्ते हैं,
सच्चा ना तेरा कोई साथी है,-२
इक साथ चलेगा वो तेरे,
जो हरि गुण तूने गाया है।
जो हरि गुण तूने गाया है –
जो हरि गुण तूने गाया है ।।
मिलता है सच्चा सुख ……..॥२॥
तेरी भक्ति सब कुछ देती है,
चिंता पल में हर लेती है,-२
तेरा ध्यान कर बाला जिसने,
उसने ही राम को पाया है।
उसने ही राम को पाया है –
उसने ही राम को पाया है ।
मिलता है सच्चा सुख ……..॥ ३ ॥
मिलता है सच्चा सुख केवल,
हनुमान तुम्हारे चरणों में।
हनुमान तुम्हारे चरणों में,
बालाजी तुम्हारे चरणों में ॥
मिलता है…………..
॥ पवन सुत हनुमान जी के चरणों में ‘सेवक’ की भेंट ॥