Hanuman Bhajan Lyrics
हनुमान भजन लिरिक्स जय हनुमान बोलो
।।जय बजरंगबली।।
जय हनुमान बोलो जय हनुमान, जय हनुमान बोलो जय हनुमान ।
संकट कटे, बने सब काम, जय हनुमान बोलो जय हनुमान ।।
गुरू जिनके सूर्य देव हैं, ज्ञान और बुद्धि के भण्डार, – २
ऐसे हनुमत् को है मेरा, बार-बार शत् कोटि प्रणाम ।
बार-बार शत् कोटि प्रणाम-बार-बार शत् कोटि प्रणाम ।।
जय हुनमान बोलो जय हनुमान………… ॥ १ ॥
संकटमोचन नाम है इनका, जानत है संसार ये सारा, -२
काटे संकट राम के जिसने, वहीं करे सबका उद्धार ।
वहीं करे सबका उद्धार-वहीं करे सबका उद्धार ।।
जय हुनमान बोलो जय हनुमान.॥२॥
राम भक्त ये अंजनि का लाला,जग से है इसका रूप निराला, -२
पल में करदे बेड़ा पार, जय हनुमान बोलो जय हनुमान ।
जय हनुमान बोलो जय हनुमान,जय हनुमान बोलो जय हनुमान ॥
जय हुनमान बोलो जय हनुमान.॥३॥
सब देवों की शक्ति इनमें, ग्यारवें रूद्र के हैं अवतार, -२
जय हनुमान बोलो जय हनुमान जय हनुमान बोलो जय हनुमान ॥
जय हुनमान बोलो जय हनुमान …………॥४॥