भक्त एक शिव का चला शिव को मनाने के लिए
भक्त एक शिव का चला शिव को मनाने के लिए ।
शिव को रिझाने के लिए, शिव को मनाने के लिए ॥
एक लोटा जल लिया और ले लिए फल फूल भी
चल दिया मंदिर के अंदर शिव पर चढ़ाने के लिए
भक्त एक शिव का…
हाथ को ऊपर किया घंटा बजाने के लिए
देखकर सोने का घंटा पाप मन में आ गया
हो आया तैयार फिर वो घंटा चुराने के लिए
भक्त एक शिव का…
जब कोई युक्ति न आई हाथ ना पहुंचा वहां
चढ़ गया खुद शिव पे वो, करनी कमाने के लिए
देखकर ये दृश्य शंकर, खुश हुए हैं भक्त पर
आ गए फिर वो वहां, दर्शन दिखाने के लिए
भक्त एक शिव का…
भक्त तो मुझ पर चढ़ाते, फूल फल और पत्तियाँ
तूने तो खुद को चढ़ाया मुझको रिझाने के लिए दे
दिया सोने का घंटा, प्रभु ने फिर उस भक्त को
भक्त चरणों में गिरा चरणों को पाने के लिए
भक्त एक शिव का…