कभी राम बनके कभी श्याम बन के चले आना प्रभु जी चले आना
कभी राम बनके, कभी श्याम बन के, चले आना प्रभु जी चले आना – 2
कभी राम… ………….
तुम राम रूप में आना – 2
सीता साथ लेके, धनुष हाथ लेके । चले आना प्रभु जी चले आना – 2
कभी राम…………………….
तुम कृष्ण रूप में आना – 2 राधा साथ लेके, मुरली हाथ लेके ।
चले आना प्रभु जी चले आना – 2
कभी राम……………….
तुम शंकर रूप में आना – 2
गौरा साथ लेके, डमरू हाथ लेके । चले आना
प्रभु जी चले आना – 2
कभी राम…………………..
तुम गनपति रूप में आना – 2 मूसा साथ लेके, लड्डू हाथ लेके ।
चले आना प्रभु जी चले आना – 2
कभी राम…………………..
तुम विष्णु रूप में आना – 2
लक्ष्मी साथ लेके, चक्र हाथ लेके । चले आना प्रभु जी चले आना – 2
कभी राम… ……………….
तुम हनुमत रूप में आना – 2
गदा हाथ लेके, भक्ति साथ लेके । चले आना
प्रभु जी चले आना – 2
कभी राम……………….
तुम दुर्गा रूप में आना – 2
सिंह साथ लेके, त्रिशूल हाथ लेके। चले आना प्रभु जी चले आना – 2
कभी राम…………………………
तुम ब्रह्मा रूप में आना – 2 गायत्री साथ लेके, वेद हाथ लेके ।
चले आना प्रभु जी चले आना – 2
कभी राम……………………….