बाँके बिहारी रे, दूर करो दुःख मेरा लिरिक्स भजन

Spread the love

बाँके बिहारी रे दूर करो दुःख मेरा

 

बाँके बिहारी रे दूर करो दुःख मेरा

 

बाँके बिहारी रे दूर करो दुःख मेरा ।

सुना है जो तेरे दर पै आवैं, उसके सब दुःखड़े मिट जावैं ।

आया शरण तुम्हारी रे । दूर करो दुःख मेरा ।

बाँके बिहारी रे….. ।।१।।

जनम जनम का मैं हूँ भटका । बेड़ा आय भँवर में अटका ।।

पार करो बनवारी रे । दूर करो दुःख मेरा ।

बाँके बिहारी रे…… ।।२।।

शवरी, अहिल्या, गणिका, नारी । सबही तुमने पार उतारी ।।

अब आई हमारी बारे रे । दूर करो दुःख मेरा ।

बाँके बिहारी रे…… ।।३।।

मोर मुकुट पीताम्बर धारी । संग में हो वृषभानु दुलारी ।।

मेरे मोहन गिरवर धारी रे । दूर करो दुःख मेरा ।

बाँके बिहारी रे…… ।।४।।

यह भी पढ़े: ये दो दिन का मेला रहेगा लिरिक्स भजन

BOOK: Kaal Sarp Dosh Shanti Puja ( कालसर्प दोष पूजा )

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *