मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है।
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है ।।
मेरा आपकी कृपा से…..
पतवार के बिना ही, मेरी नाव चल रही है,
हैरान है जमाना, मंजिल भी मिल रही है।
करता नहीं हूँ कुछ भी, सब काम हो रहा है ।।
करते हो तुम कन्हैया….. ॥१॥
तुम साथ हो जो मेरे, किस बात की कमी है,
किसी और वक्त की अब, दरकार ही नहीं है।
तेरे साथ से गुलाम अब, गुल्फाम हो रहा है ।।
करते हो तुम कन्हैया…. ।।२।।
मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊँ,
टूटी हुई वाणी से, गुणगान कैसे गाऊँ ।
तुम्हारी ही प्रेरणा से, ये कमाल हो रहा है ।।
करते हो तुम कन्हैया…. ।।३।।
यह भी पढ़े: बाँके बिहारी रे, दूर करो दुःख मेरा लिरिक्स भजन