मोर मुकुट पीताम्बर पहनें गल वैजन्ती माल लिरिक्स हिन्दी-
Mor Mukut Pitamber Lyrics bhajan
।। जय श्री श्याम।।
मोर मुकुट पीताम्बर पहनें, गल वैजन्ती माल।
श्याम मेरे आ जाओ, श्याम मेरे आ जाओ ।
राधाजी तेरे संग विराजे, राधाजी तेरे संग विराजे,
मनमोहन नन्दलाल, श्याम मेरे……॥१॥
स्यामल सा तेरा रूप कान्हा, स्यामल सा तेरा रूप कान्हा,
शोभा बड़ी विशाल, श्याम मेरे……॥२॥
गऊओं का तुम पालन करते, गऊओं का तुम पालन करते,
नाम हुआ गोपाल, श्याम मेरे……॥३॥
दर्शन करने शिवजी आए, दर्शन करने शिवजी आए,
गोकुल में गोपाल, श्याम मेरे……॥४॥
ग्वाल-बाल सब खेल रहे हैं, ग्वाल-बाल सब खेल रहे हैं,
खेलें दाऊ साथ, श्याम मेरे…….॥५॥
मीरा के प्रभु गिरधर नागर, मीरा के प्रभु गिरधर नागर,
दो दर्शन गोपाल, श्याम मेरे……. ॥६॥
मोर मुकुट और हाथ में मुरली, मोर मुकुट और हाथ में मुरली,
गल वैजन्ती माल, श्याम मेरे आ जाओ…….।॥६॥
॥ श्री श्याम प्रभु के चरणों में ‘लेखक’ की भेंट ।।