मुरली वाले तेरा ही सहारा है लिरिक्स भजन हिन्दी
Murli Wale Tera Hi Sahara Hai Lyrics
।।जय श्री श्याम।।
मुरली वाले तेरा ही सहारा है,
बिन तेरे प्रभु कौन हमारा है।
संकट की घड़ी जब आई तो,
तुमने ही नाथ उबारा है
मुरली वाले………..
तेरी सेवा प्रभु जी करते रहें,
तेरा नाम प्रभु जी लेते रहें,
तेरी सेवा प्रभु जी करते रहें,
तेरा नाम प्रभु जी लेते रहें ।
करता सबका बेड़ा पार प्रभु,
केवल तेरा एक ईशारा है ।
मुरली वाले तेरा ही सहारा है.. …..॥१॥
मेरे श्याम प्रभु तेरे संग में सदा,
राधा जी नाम सुहाना है,
मेरे श्याम प्रभु तेरे संग में सदा,
राधा जी नाम सुहाना है। बिट्टू’
अपनी क्या, प्रभु आप कहें,
सारा जग तेरा दिवाना है ।
मुरली वाले तेरा ही सहारा है.. ॥२॥
आ जाते हैं गोविन्द पल में,
प्रभु भव बंधन से छुड़ा जाते,
आ जाते हैं गोविन्द पल में,
प्रभु भव बंधन से छुड़ा जाते ।
जिसने सच्चे मन से याद किया,
प्रभु जब भी तुमको पुकारा है
मुरली वाले तेरा ही सहारा है.. ..॥३॥
मुरली वाले तेरा ही सहारा है,
बिन तेरे प्रभु कौन हमारा है।
संकट की घड़ी जब आई तो,
तुमने ही नाथ उबारा है ।।
।। श्री श्याम प्रभु के चरणों में ‘लेखक’ की भेंट ॥