माँ दुर्गा भजन लिरिक्स
जग की पालन हार है
!! जय माता दी
माँ दुर्गा भजन लिरिक्स
तर्ज : जिया बेकरार है..
जग की पालनहार हैं, मैया शेर सवार है।
भक्तों के माँ संकट हरती, करती बेड़ा पार है ।।
भक्त आए हैं द्वारे तेरे, अब तो दरश दिखाओ माँ,
दरश दिखाकर अम्बे रानी, अमृत रस बरसाओ ना ।
जग की तू आधार है, सबकी पालनहार है,
भक्तों के माँ संकट हरती, करती बेड़ा पार है ।।
मैया तेरे भवनों की तो, शोभा बड़ी निराली है,
भक्तों के तो हर पल मैया, अंग संग रहने वाली है।
करूणा का भण्डार है, मैया शेर सवार है
भक्तों के माँ संकट हरती, करती बेड़ा पार है ।।
तेरे भक्तजनों पे मैया, आया संकट भारी है,
रक्षा कर लो हम सब की माँ, हम तो शरण तुम्हारी हैं।
महिमा अपरम्पार है, मैया शेर सवार है,
भक्तों के माँ संकट हरती, करती बेड़ा पार है ।।
जग की पालनहार हैं, मैया शेर सवार है।
भक्तों के माँ संकट हरती, करती बेड़ा पार है ।।
॥ माँ शेराँवाली के चरणों में ‘सेवक’ की भेंट ॥